Search This Blog

Wednesday, 21 December 2016

गोविंदा की कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' का फर्स्ट लुक जारी, देखें तस्वीरें

मुंबई- अभिनेता गोविंदा वैसे तो लंबे समय से बड़े परदे पर नजर नहीं आए हैं। मगर बुधवार को उन्होंने अपने फैन्स को चौंकाया। न सिर्फ अपनी नई फिल्म 'आ गया हीरो' का फर्स्ट लुक जारी किया बल्कि ट्विटर पर भी दस्तक दी।
बता दें गोविंदा का आज जन्मदिन भी है। गोविंदा ने फैन्स से इस बात को लेकर अपने मन की बात भी साझा की है। गोविंदा ने लिखा '24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी मेरी अगली फिल्म। और भी ज्यादा अपडेट जानने के लिए लगातार जुड़े रहें।'
गोविंदा ने अगली पोस्ट में फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। गोविंदा ने लिखा 'अपने सभी दोस्तों और प्रशंसकों से निवेदन करता हूं कि इस बात को आगे बढ़ाएं कि गोविंदा भी ट्विटर पर आ गए हैं। साथ ही मुझसे जुड़े भी।' सूत्रो के मुताबिक गोविंदा इसमें एक आईपीएस की भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्माण खुद गोविंदा ने किया है। पिछली बार गोविंदा फिल्म 'किल दिल' में नजर आए थे।

source : punjab kesari