Search This Blog

Wednesday, 21 December 2016

गोविंदा की कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो' का फर्स्ट लुक जारी, देखें तस्वीरें

मुंबई- अभिनेता गोविंदा वैसे तो लंबे समय से बड़े परदे पर नजर नहीं आए हैं। मगर बुधवार को उन्होंने अपने फैन्स को चौंकाया। न सिर्फ अपनी नई फिल्म 'आ गया हीरो' का फर्स्ट लुक जारी किया बल्कि ट्विटर पर भी दस्तक दी।
बता दें गोविंदा का आज जन्मदिन भी है। गोविंदा ने फैन्स से इस बात को लेकर अपने मन की बात भी साझा की है। गोविंदा ने लिखा '24 फरवरी 2017 को रिलीज होगी मेरी अगली फिल्म। और भी ज्यादा अपडेट जानने के लिए लगातार जुड़े रहें।'
गोविंदा ने अगली पोस्ट में फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है। गोविंदा ने लिखा 'अपने सभी दोस्तों और प्रशंसकों से निवेदन करता हूं कि इस बात को आगे बढ़ाएं कि गोविंदा भी ट्विटर पर आ गए हैं। साथ ही मुझसे जुड़े भी।' सूत्रो के मुताबिक गोविंदा इसमें एक आईपीएस की भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्माण खुद गोविंदा ने किया है। पिछली बार गोविंदा फिल्म 'किल दिल' में नजर आए थे।

source : punjab kesari

Friday, 10 June 2016

‘उड़ता पंजाब’ से हटाया जा सकता है शब्द ‘पंजाब’

मुंबई: अगर हम 
यह कहें कि ‘उड़ता पंजाब’ साल 2016 की सबसे बड़ी विवादित फिल्म है तो यह गलत नहीं होगा। शाहिद, करीना, आलिया और दिलजीत की फिल्म के लिए मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं।  

फिल्म में सी.बी.एफ.सी. द्वारा 40 कटौतियां करने के बाद फिल्म के को-प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने न्यायाधिकरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्री से इस मामले में दखल करने का निवेदन किया था। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रिब्यूनल ने फिल्म मेकर्स से मांग की है कि फिल्म के नाम ‘उड़ता पंजाब’ में से ‘पंजाब’ शब्द को निकाल दिया जाए। प्रोडक्शन हाऊस के एक सूत्र के अनुसार पिछले शुक्रवार ट्रिब्यूनल के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा था कि वे इस फिल्म के लिए सोमवार तक अपनी सिफारिश भेज देंगे लेकिन उन्होंने डायरैक्टर से कहा कि फिल्म के नाम में से ‘पंजाब’ शब्द हटा लिया जाए। इतना ही नहीं, वे यह भी चाहते थे कि फिल्म में पंजाब से जुड़ा कोई भी रैफरैंस हटा दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्रग्स और गालियों के अंधाधुंध प्रयोग की वजह से ‘उड़ता पंजाब’ को सैंसर बोर्ड का अप्रूवल नहीं मिल पा रहा है।

source : punjab kesari

बॉलीवुड फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने किया BAN, जानें क्यों?



मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी अब भी जारी है। सेंसर बोर्ड और फिल्म मेकर्स के बीच फिल्म के टाइटल को बदलने और कुछ हिस्से हटाए जाने को लेकर विवाद है। लेकिन एेसा बॉलीवुड में पहली बार नहीं है, जब किसी फिल्म को लेकर सेंसर और प्रोड्सूसर में अन-बन हुई हो। पहले भी कई फिल्मों को लेकर विवाद होते रहे हैं। कई फिल्में तो विवादों में इस कदर फंसी कि वो आज तक रिलीज ही नहीं हो पाई। आज हम आपको एेसी ही फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन पर न सिर्फ सेंसर की कैंची चली बल्कि इन्हें बैन ही कर दिया गया।
बैंडिट क्वीन- बॉलीवुड डायरैक्टर शेखर कपूर की फिल्म 'बैंडिट क्वीन' को सेंसर ने वल्गर और इनडिसेंट कंटेंट के चलते बैन कर दिया था।
फायर- बॉलीवुड डायरैक्टर दीपा मेहता की फिल्म 'फायर' में हिंदू फैमिली की दो सिस्टर-इन-लॉ को लेस्बियन बताया गया है। फिल्म का शिवसेना समेत कई हिंदू संगठनों ने काफी विरोध किया था।काफी विवाद के बाद आखिरकार सेंसर ने इसे बैन कर दिया।
कामसूत्र-अ टेल ऑफ लव- बॉलीवुड डायरैक्टर मीरा नायर की यह फिल्म 'कामसूत्र' पर बेस्ड थी। फिल्म में काफी हद तक खुलापन था। कई विवादों के बाद सेंसर ने इसे बैन कर दिया था।
 ब्लैक फ्राइडे- राइटर एस हुसैन जैदी की किताब पर बनी फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' अनुराग कश्यप की दूसरी फ़िल्म थी, जिसे सेंसर बोर्ड ने बैन किया था।
वाटर- दीपा मेहता की यह दूसरी फ़िल्म थी, जो विवादों में फंसी। एक इंडियन विडो  को सोसायटी में कैसे-कैसे हालातों से गुज़रना पड़ता है, यही फिल्म की कहानी है।  आखिरकार सेंसर को यह फिल्म भी बैन करनी पड़ी।
परजानिया- यह फिल्म गुजरात दंगों पर बेस्ड थी। कुछ लोगों ने इसे सराहा तो कई ने इसे क्रिटिसाइज भी किया। लेकिन गुजरात दंगे जैसे सेंसेटिव सब्जेक्टर कीवजह से इस फ़िल्म को गुजरात में बैन कर दिया गया था।
पांच- अनुराग कश्यप और सेंसर बोर्ड की दुश्मनी मानों काफी पुरानी है। उनकी फ़िल्म 'पांच' जोशी अभ्यंकर के सीरियल मर्डर पर बेस्ड थी। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को इसलिए पास नहीं किया क्योंकि इसमें हिंसा, अश्लील लैंग्वेज और ड्रग्स की लत को दिखाया गया था।
द पिंक मिरर- श्रीधर रंगायन की फिल्म 'द पिंक मिरर' सेंसर बोर्ड को इसलिए पसंद नहीं आई क्योंकि इसमें समलैंगिक लोगों के हितों की बात बताई गई है। दुनिया के दूसरे फेस्टिवल्स में इस फ़िल्म को सराहा गया था लेकिन भारत में सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया था।
फिराक- फिराक दूसरी फ़िल्म है, जो गुजरात दंगों पर बनी। प्रोड्यूसर्स के मुताबिक यह फ़िल्म सच्ची घटनाओं पर बेस्ड थी, जो गुजरात दंगों के समय हुई थीं। एक्ट्रेस नंदिता दास को इस फ़िल्म के लिए कई संगठनों से काफ़ी विरोध झेलना पड़ा था। आखिरकार सेंसर बोर्ड ने इसे बैन कर दिया। हालांकि कुछ समय बाद जब ये फ़िल्म रिलीज़ हुई, तब इसे आलोचकों और दर्शकों से काफ़ी तारीफ मिली थी।
बॉलीवुड में एेसी कई और भी फिल्में भी है जो बैन कर दी गई थी।

source : punjab kesari

 

Tuesday, 8 July 2014

अक्षय कुमार का यह नया कारनामा सुनकर हैरान जाएंगे आप!















 
 मुंबई: अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' के लिए कुछ अलग करने की सोच में एक अलग ही कारनामा कर दिया है। अक्षय ने इस फिल्म में लड़की की आवाज में गाना गाया है। आज तक शायद ही कोई बॉलीवुड में किसी बड़े अभिनेता ने ऐसा काम किया है।
यह इस फिल्म का रिलीज होने वाला सबसे पहला गाना है। इस गाने के बोल हैं 'जॉनी-जानी...।' गाने को सचिन-जिगर की जोड़ी ने कम्पोज किया है। सचिन-जिगर अक्षय के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशक फरहाद-साजिद इस गाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा गाना हल्का-फल्का और जोशीला है, जिसमें सब पार्टी के मूड में हैं। गाने की पंक्तियां अक्षय की ड्रेस और गाने के मूड से बहुत मेल खा रही हैं।'
इट्स एंटरटेनमेंट में अक्षय के साथ तमन्ना भाटिया, मिथुन चक्रवर्ती, जॉनी लीवर, प्रकाश राज, सोनू सूद और कृष्णा अभिषेक नजर आएंगे। यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी।
सौ.पंजाब केसरी

Monday, 7 July 2014

Akshay Kumar lip-syncs to woman's voice



 
Mumbai: If men dressing in woman`s garb wasn`t a trend enough already in Bollywood, here`s Akshay Kumar trying out something new - he lip-syncs to a female voice for the song "Johnny Johnny" for `It`s Entertainment`.
The song is the first to be released from the album of the forthcoming film "It`s Entertainment", which marks the directorial debut of writers Farhad-Sajid.
The track, based on a very popular nursery rhyme, has Akshay lip-synching to a female’s voice in a fun avatar. He will be seen singing some hilarious lines like "Maine pe nahiii" and "Haanji main peela di gayi".

The lines are extremely catchy and the grooving music has taken the song to a different level.

On the decision to make playback singer Priya sing for Akshay, the director duo said: “Our song is light-hearted, in high spirits and everyone is in a party mood. In a small subtle way, we are showing our support for women empowerment...the lines are matching very well with Akshay’s attire and the mood of the song."


Daawat-e-Ishq trailer: Aditya Roy Kapur steals the thunder from Parineeti Chopra




The much-awaited trailer of YRF’s upcoming film starring Parineeti and Aditya is out and wethinks its the latter who stands out in the video

Parineeti Chopra and Aditya Roy Kapur’s first film together Daawat-e-Ishq is directed by Habib Faisal and produced by Aditya Chopra. Not too long ago, the first look of the film was unveiled and we found it quite interesting and vibrant. And now the makers have released the first trailer but is it entertaining? Well, it is but at the same time a lil confusing. In the trailer, you get to see Ms Chopra who is looking for a groom but fails to find one as she ends up meeting dowry-seeking men. Anupam Kher plays Parineeti’s father in the film and we totally loved his look. As for Pari, she is her usual self – chirpy, loud and very desi. Then there is Aditya too who is playing a Lucknowi chef in the film and going by the trailer wethinks the talented lad has nailed his role perfectly. His look, dialogue delivery and expressions are to watch out for. Surprisingly, the B-town hunk is so good that he overshadows his co-star Parineeti. Watch the trailer and you’ll agree with us. Coming to the story, Adi and Pari do fall in love and sing around trees but there is a twist in the kahaani. What is it? We won’t tell you, watch the video to know.
Though Daawat-e-Ishq looks promising, the trailer did remind us of Parineeti’s film Shuddhi Desi Romance. Whether that’s good or bad we dunno but for now Bollywoodlifers you check out the video and tell us what you think! 
Click Here

Tuesday, 24 June 2014

Mardaani trailer: Rani Mukerji is a realistic Dabangg – watch video!

 
The trailer of Rani’s much-awaited Mardaani is finally out
Rani Mukerji is back… and how! The trailer of Rani’s Mardaani has released and this actor has given a stellar performance, we must say. The trailer begins by stating the harsh reality that India is the world’s hub for child sex trafficking and later revealing the shocking number of children who are forced into it. Rani Mukerji makes a dashing entry as Shivani Shivaji Roy, senior inspector, crime branch, Mumbai. She has a great screen presence and her husky voice adds to her bold and fearless cop image in the Mardaani trailer. Rani’s dialogue delivery conveys the dialogues in a way stronger manner than they actually are. The trailer is hard-hitting and it will surely send a chill down your spine, especially when you hear one of the young girls shrieking loud.
Rani Mukerji as the fierce cop looks way more realistic and convincing than any other actor who has played a cop onscreen. Be it Salman Khan or Aamir Khan, they had the aura of a star around themselves even while playing a police officer. However, Rani has gone de-glam for the role and is seen in a more realistic avatar rather than a larger than life one. So we can’t help but add that Rani Mukerji is a realistic dabangg.
We loved the trailer of Rani Mukerji’s Mardaani and are now eagerly awaiting the film’s release. Watch the trailer and tell us what you think, BollywoodLifers.

FOR TRAILER CLICK HERE