Search This Blog

Tuesday, 25 March 2014

एक्शन गर्ल: कैट के सिर चढ़ा एक्शन का भूत

www.mayihelpu.co.in


http://MANAV.yobsn.com
जब से कैट ने फ़िल्म 'धूम-3' में जिम्नास्ट की भूमिका निभाई है, तब से एक्शन का डर उनके दिमाग से शायद निकल गया है। तभी तो चर्चा है कि ये बार्बी डॉल अब अपनी आगामी फिल्मों में अपने एक्शन दृश्य बिना किसी बॉडी डबल के खुद ही करने पर आमदा है। यहाँ तक कि उनकी फ़िल्म के निर्माता भी डरे हुए थे कि कहीं उन्हें चोट ना लग जाए। ​ ​​

 कैट ने अपनी दो फिल्मों 'फैंटम' और 'बैंग बैंग' में अपने एक्शन दृश्यों के लिए किसी बॉडी डबल की सहायता लेने से मना कर दिया। और अपने सारे एक्शन दृस्य खुद ही शूट किये। हालाँकि इन दृश्यों के खतरनाक होने के कारण फ़िल्म निर्माताओं को डर था, लेकिन कैट ने तो ठान ही रखी थी। आख़िरकार निर्माताओं को हार माननी पड़ी और उन्होंने ये सीन खुद ही दिए। ​

​​ अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र का कहना है कि हालाँकि वो स्टंट्स काफी खतरनाक थे, यहाँ तक कि फ़िल्म के निर्माता भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे। इसीलिए उन्होंने बॉडी डबल कर शूट करने का फैंसला किया था। उन्होंने कैट को इन दृश्यों को बॉडी डबल से करवाने के लिए कहा। लेकिन कैट बात मानी उन्होंने निवेदन किया कि वह अपने ये स्टंट खुद करना चाहती है। ताकि वे वास्तविक लग सकें

 

Sunday, 16 March 2014

OMG! Caught off guard yet again: Anushka, Virat romance on the beach

Virat Kohli apparently flew down to Sri Lanka to catch up with rumoured girlfriend, Anushka Sharma 



 

 Looks like 'Bombay Velvet', starring Ranbir Kapoor and Anushka Sharma, is making more news for the lead pair's real-life relationships than its onscreen chemistry. So while Katrina Kaif has flown to Sri Lanka to catch up with beau Ranbir at every given opportunity, it's now Virat Kohli's turn to spend some quality time with rumoured girlfriend, Anushka Sharma.
After returning from Bangladesh, the cricketer apparently flew down to Sri Lanka this week in order to meet Anushka. A source says that Virat joined Anushka in Sri Lanka where the latter has been shooting for her film over the past few weeks. `He came in for a few days and they would hang out together during her free time. They were also put up in the same hotel, but they were a lot more discreet this time around. They made sure that they weren't get clicked together, so not many crew members knew about this,` adds the source.

  The cricketer apparently had some time on hand before the start of the next series, and he wanted to make the most of it. Another source confirms that he returned to Mumbai from Sri Lanka on Thursday morning in time to join the Indian team for the ICC World T20 Championship. Virat also posted on a social networking site: `Well rested. Time to get back to the grind now!`

A month ago, Anushka had flown to New Zealand where Virat was touring with the Indian cricket team. This time, Virat travelled all the way to Sri Lanka for his ladylove.

Anushka's spokesperson remained unavailable for comment.

Saturday, 8 March 2014

Aishwarya, Vidya most searched on Google

www.mayihelpu.co.in

Bollywood actress Aishwarya Rai has topped the list of 20 most searched successful Indian women on Google followed by Vidya Balan and UPA chairperson Sonia Gandhi, an official statement said.

Former Indian Police Service officer Kiran Bedi also features among the top ten, revealed a Google search trend result Friday.

The list was revealed after a two-month analysis between Jan-Feb 2014.

"On the occasion of Women's Day, Google search trends reveal who are the most searched 20 successful Indian women. Kiran Bedi is still among the top 10 most searched Indian women," a statement said.
 
"Two sportswomen (Saina Nehwal and boxer M.C. Mary Kom), two authors (Arundhati Roy and Shobhaa De) and four politicians (J. Jayalalithaa, Gandhi, Trinamool Congress chief Mamata Banerjee and BJP leader Sushma Swaraj), also made it to the top 20," the statement added.

The other names include Nita Ambani, designer Ritu Kumar, actress Shabana Azmi, designer Neeta Lulla, filmmaker Meera Nair, producer Ekta Kapoor, PepsiCo chief Indra Nooyi and Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav's wife Dimple Yadav.

Saturday, 1 March 2014

'2 स्टेट्स' का प्रमोशन: 28 फरवरी को होगी आलिया-अर्जुन की सगाई!




 
महेश भट्ट की छोटी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की इंगेजमेंट होने जा रही है। हैरान हैं ना, लेकिन यह सच में हो रहा है और खुद आलिया ने इसके लिए अपने करीबियों और फैंस को न्योता भेजा है। अनुमान लगाइये कि वह भाग्यशाली कौन है।
चलिए, हम आपको और ज्यादा परेशान नहीं करते और बताते हैं कि आखिर आलिया ने किसके साथ अपनी बाकी की जिंदगी बिताने का फैसला लिया है। वह कोई और नहीं, बल्कि अभिनेता और उनकी फिल्म '2 स्टेट्स' के हीरो अर्जुन कपूर हैं। वैसे, आलिया उनके साथ असल में नहीं, बल्कि रील लाइफ में इंगेज हो रही हैं।
आलिया ने अपनी इंगेजमेंट का न्योता ट्वीट किया है। इसका वेन्यू यू ट्यूब, ट्विटर, फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर है। कार्ड में शगुन के रूप में फिल्म की रिलीज के दिन मूवी टिकट लेने की बात भी कही गई है। इंगेजमेंट की तारीख 28 फरवरी 2014 रखी गई है। उनकी हालिया ट्वीट में कहा गया है: आई एम गैटिंग इंगेज्ड़!!! ; )
फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को प्रमोट करने का यह नायाब तरीका चुना है और यह काम भी कर रहा है। न्योते में लिखा गया है कि परिवार के सम्मानित सदस्यों के रूप में, आपको कृष मल्होत्रा (अर्जुन कपूर) और अनन्या स्वामीनाथन (आलिया भट्ट) की सगाई की रस्म (2 स्टेट्स फिल्म के प्रोमो लॉन्च) पर आमंत्रित करते हैं।
कुछ दिन पहले ही आलिया ने '2 स्टेट्स' के बारे में कहा था कि वह प्रोमो का इंतजार कर रही हैं, लेकिन इसको प्रमोट करने का नहीं।
फिल्म की थीम नार्थ और साउथ के मिलन के आधार पर है। फिल्म की कहानी दो ऐसे आईआईएम ग्रेजुएट्स की है, जो पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे के इश्क में तो पड़ जाते हैं, लेकिन जब दोनों शादी का फैसला लेते हैं, तब पता चलता है कि उनके प्यार में कितनी बाधाएं हैं। अलग-अलग संस्कृति का होना ही उनके जीवन में मुश्किलें खड़ी कर देता है।
अलग और दिलचस्प थीम पर बनी लव स्टोरी '2 स्टेट्स' का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और यूटीवी मोशन पिक्चर ने करण जौहर और साजिद नाडियावाला के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। हाल ही में इस फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए आलिया ने ट्वीट में कैसे दिया फैंस को अपनी इंगेजमेंट का न्योता और 2 स्टेट्स के दोनों पोस्टर