जब से कैट ने फ़िल्म 'धूम-3' में जिम्नास्ट की भूमिका निभाई है, तब से एक्शन का डर उनके दिमाग से शायद निकल गया है। तभी तो चर्चा है कि ये बार्बी डॉल अब अपनी आगामी फिल्मों में अपने एक्शन दृश्य बिना किसी बॉडी डबल के खुद ही करने पर आमदा है। यहाँ तक कि उनकी फ़िल्म के निर्माता भी डरे हुए थे कि कहीं उन्हें चोट ना लग जाए।
कैट ने अपनी दो फिल्मों 'फैंटम' और 'बैंग बैंग' में अपने एक्शन दृश्यों के लिए किसी बॉडी डबल की सहायता लेने से मना कर दिया। और अपने सारे एक्शन दृस्य खुद ही शूट किये। हालाँकि इन दृश्यों के खतरनाक होने के कारण फ़िल्म निर्माताओं को डर था, लेकिन कैट ने तो ठान ही रखी थी। आख़िरकार निर्माताओं को हार माननी पड़ी और उन्होंने ये सीन खुद ही दिए।
अभिनेत्री के करीबी एक सूत्र का कहना है कि हालाँकि वो स्टंट्स काफी खतरनाक
थे, यहाँ तक कि फ़िल्म के निर्माता भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थे।
इसीलिए उन्होंने बॉडी डबल कर शूट करने का फैंसला किया था। उन्होंने कैट को
इन दृश्यों को बॉडी डबल से करवाने के लिए कहा। लेकिन कैट बात मानी उन्होंने
निवेदन किया कि वह अपने ये स्टंट खुद करना चाहती है। ताकि वे वास्तविक लग
सकें