Search This Blog

Saturday, 1 March 2014

'2 स्टेट्स' का प्रमोशन: 28 फरवरी को होगी आलिया-अर्जुन की सगाई!




 
महेश भट्ट की छोटी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की इंगेजमेंट होने जा रही है। हैरान हैं ना, लेकिन यह सच में हो रहा है और खुद आलिया ने इसके लिए अपने करीबियों और फैंस को न्योता भेजा है। अनुमान लगाइये कि वह भाग्यशाली कौन है।
चलिए, हम आपको और ज्यादा परेशान नहीं करते और बताते हैं कि आखिर आलिया ने किसके साथ अपनी बाकी की जिंदगी बिताने का फैसला लिया है। वह कोई और नहीं, बल्कि अभिनेता और उनकी फिल्म '2 स्टेट्स' के हीरो अर्जुन कपूर हैं। वैसे, आलिया उनके साथ असल में नहीं, बल्कि रील लाइफ में इंगेज हो रही हैं।
आलिया ने अपनी इंगेजमेंट का न्योता ट्वीट किया है। इसका वेन्यू यू ट्यूब, ट्विटर, फेसबुक और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर है। कार्ड में शगुन के रूप में फिल्म की रिलीज के दिन मूवी टिकट लेने की बात भी कही गई है। इंगेजमेंट की तारीख 28 फरवरी 2014 रखी गई है। उनकी हालिया ट्वीट में कहा गया है: आई एम गैटिंग इंगेज्ड़!!! ; )
फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म को प्रमोट करने का यह नायाब तरीका चुना है और यह काम भी कर रहा है। न्योते में लिखा गया है कि परिवार के सम्मानित सदस्यों के रूप में, आपको कृष मल्होत्रा (अर्जुन कपूर) और अनन्या स्वामीनाथन (आलिया भट्ट) की सगाई की रस्म (2 स्टेट्स फिल्म के प्रोमो लॉन्च) पर आमंत्रित करते हैं।
कुछ दिन पहले ही आलिया ने '2 स्टेट्स' के बारे में कहा था कि वह प्रोमो का इंतजार कर रही हैं, लेकिन इसको प्रमोट करने का नहीं।
फिल्म की थीम नार्थ और साउथ के मिलन के आधार पर है। फिल्म की कहानी दो ऐसे आईआईएम ग्रेजुएट्स की है, जो पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे के इश्क में तो पड़ जाते हैं, लेकिन जब दोनों शादी का फैसला लेते हैं, तब पता चलता है कि उनके प्यार में कितनी बाधाएं हैं। अलग-अलग संस्कृति का होना ही उनके जीवन में मुश्किलें खड़ी कर देता है।
अलग और दिलचस्प थीम पर बनी लव स्टोरी '2 स्टेट्स' का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और यूटीवी मोशन पिक्चर ने करण जौहर और साजिद नाडियावाला के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। हाल ही में इस फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है।
आगे की स्लाइड्स में देखिए आलिया ने ट्वीट में कैसे दिया फैंस को अपनी इंगेजमेंट का न्योता और 2 स्टेट्स के दोनों पोस्टर

No comments:

Post a Comment