एक वक्त ऐसा था जब करीना कपूर और शाहिद कपूर एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते थे. लेकिन अब वक्त बदल गया है. हालात इतने बिगड़ गए हैं दोनों एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते. हाल ही में मुंबई में एक फिल्म अवॉर्ड कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों के बीच तकरार सामने आई.
दरअसल करीना और शाहिद दोनों अपनी परफॉर्मेंस के लिए एक ही समय पर रिहर्सल करना चाहते थे. लेकिन वक्त मिला शाहिद को.
करीना ने तय किया कि वह पता करेंगी कि उनकी जगह किसे रिहर्सल का समय दिया गया है. जब उन्हें पता चला कि इसके पीछे शाहिद हैं तो वह आयोजकों पर भड़क गईं. उन्होंने कड़ी जुबान में आयोजकों से कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि स्टार परफॉर्मर कौन है और किसे प्राथमिकता देनी चाहिए. उनके शब्द थे, 'मैं करीना कपूर खान हूं. मैं जब चाहूंगी, रिहर्सल करूंगी.'
बेचारे आयोजक शाहिद के पास गए और उनसे दो घंटे के बाद रिहर्सल करने की रिक्वेस्ट की. वह शुरू में तैयार हो गए, लेकिन बताया जाता है कि जब उन्हें पता चला कि इसके पीछे करीना हैं तो वह भी प्रॉडक्शन टीम पर नाराज हो गए.
तब तक करीना अपने कोरियोग्राफर के साथ स्टेज पर पहुंच चुकी थीं. शाहिद ने प्रोडक्शन टीम के जरिये करीना को संदेश भिजवाया कि वह जल्दी रिहर्सल खत्म कर लें, क्योंकि इसके बाद उनकी रिहर्सल है और फिर उन्हें एक और शूट पर जाना है. बेबो तक यह संदेश नहीं पहुंचा क्योंकि प्रोडक्शन टीम में से किसी की हिम्मत ही नहीं हुई उन तक बात पहुंचाने की.
बैकस्टेज पर मौजूद एक एक शख्स के मुताबिक, 'बड़ी तनाव की स्थिति थी. हमें लगा कि दोनों किसी भी वक्त आमने-सामने आ जाएंगे और उलझ पड़ेंगे. लेकिन कुछ क्रू मेंबर्स ने ऐसा नहीं होने दिया. उनकी वैनिटी वैन अलग-अलग कोनों में खड़ी की गईं. बल्कि एंट्री भी अलग-अलग जगहों से करवाई गई.'
हालांकि करीना कपूर खान ने जब तक उनका मन किया, रिहर्सल की. बताया जाता है कि दूसरे एक्टर्स के मुकाबले रिहर्सल के लिए वह ज्यादा वक्त लेती हैं. शाहिद के पास अपनी वैनिटी वैन में इंतजार करने के सिवा कोई चारा नहीं था. हालांकि इस दौरान गुस्से में उन्होंने इवेंट कंपनी के मैनेजर को फोन किए. करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद उनका मूड ऑफ हो चुका था. वह स्टेज पर गए लेकिन जल्दी ही रिहर्सल खत्म कर दी. एक सूत्र ने बताया, 'शाहिद स्टेज से चले गए. वह अच्छे मूड में नहीं थे. उनके साथ गलत हुआ.'
No comments:
Post a Comment