Search This Blog

Wednesday, 28 May 2014

कभी भिखारी तो कभी मौलाना, देखिए विद्या के 12 अवतार



अगर इन फोटो को देखकर आप थोड़ा सो चौंक रहें हैं और इस सोच में पड़ गए हैं कि क्या ये विद्या बालन है तो चौंकिए मत क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अब अपनी नई फिल्म 'बॉबी जासूस' में कुछ इसी अंदाज में आपको दिखने वाली हैं।

 कभी दाढ़ी में तो कभी बुरके में और कभी मवाली लोगों से पंगा लेती, यह विद्या के नए रूप है। उनकी अगली फिल्म बॉबी जासूस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में विद्या एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे डिटेक्टिव बनना है और वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है। 'बॉबी जासूस' में विद्या एक जासूस का किरदार निभा रहीं हैं जिसके लिए फिल्म में उन्होंने ऐसे कई गेटअप चेन्ज किए हैं। फिल्मी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। देखें विद्या के और अलग अंदाज। फिल्म में उनके 12 लुक दिखाई देंगे।
कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक है जिसमें कॉमेडी और सेक्सीपन का तड़का लगा है। इससे पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा था कि 'बॉबी जासूस' एक महिला जासूसी फिल्म है, लेकिन यह सिर्फ जासूसी की फिल्म नहीं है, यह एक मानवीय कहानी है। मैं इंतजार कर रही हूं कि लोग 'बॉबी जासूस' को किस तरह लेंगे।" दीया मिर्जा द्वारा प्रोडूस और समर शेख द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हो रही है।



.सौ. पंजाब केसरी

Sunday, 25 May 2014

मिलिए सैफ की बेटी सारा खान से, जो जल्द देगी करीना को मात



 



मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अब बडे पर्दे पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने को तैयार है। सैफ अली खान ने कहा कि उनकी बेटी अगर फिल्म उद्योग से जुड़ती है, तो उन्हें कोई ऐतराज नहीं होगा।

इससे पहले सारा अपनी मां के साथ एक मैंगजीन के कवर पेज पर नजर आई थीं।

साल की सारा का चार्म देखकर फिल्ममेकर्स खुद उनकी तरफ अट्रैक्ट हो रहे हैं। यही वजह है कि एक नहीं, बल्कि पांच बड़े फिल्ममेकर्स की तरफ से सारा को फिल्म में लीड लेने की बात चल रही है।

अमृता की माने तो बेटी सारा को कई फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। अभी तक पांच ऑफर्स मिल चुके हैं। बड़े फिल्ममेकर तक ने सारा को अपनी फिल्म में हीरोइन की बनाना चाहते हैं।

सैफ ने दो अभिनेत्रियों से शादी की। सैफ ने वर्ष 1991 में अमृता सिंह से शादी रचाई थी और उनसे उनके दो बच्चे हैं - बेटी सारा और एक बेटा। 13 साल की शादी के बाद दोनों का तलाक हो गया। इस बीच सारा तब सुखिर्यों में आई, जब सैफ की दूसरी शादी में करीना के साथ उनकी तस्वीरें सामने आई।

आगे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे

Humpty Sharma Ki Dulhaniya poster: Alia Bhatt and Varun Dhawan in selfie mode – View pic!










































The poster of Karan Johar’s next production venture is out and wethinks its super cool

Alia Bhatt and Varun Dhawan have once again teamed up with their Student of The Year director Karan Johar for a film. But this time KJo has donned the producer’s hat. The film, titled Humpty Sharma Ki Dulhaniya, has been directed by Shashank Khaitan and will hit the theatres on July 11. Just a few days back, the first look of Alia and Varun starrer was unveiled and in the picture the latter was seen kissing Ms Bhatt…of course on the cheeks. And now in the poster of the film, both the young actors are seen posing for a selfie. Awww…aren’t they looking cute together? While Alia and Jr Dhawan make a great couple, we must also admit that the makers of Humpty Sharma Ki Dulhaniya have indeed come up with an innovative poster. We say so coz almost everyone is bitten by the selfie bug these days so we are sure the youth would certainly find this poster appealing. Filmmaker Karan Johar, who celebrates his 42nd birthday today, wrote on the Twitter, ”Here’s the 1st poster aka HUMPHIE poster from @HSKDOfficial Humpty & Kavya’s version of a selfie!”

While we liked the Humphie poster of Alia Bhatt and Varun Dhawan upcoming film, Bollywoodlifers you tell us – Are you impressed with the Highway starlet and VD’s new selfie?

Saturday, 24 May 2014

घुड़सवारी की शौकीन है सोनाक्षी सिन्हा





बालीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अभिनय के साथ ही घुड़सवारी करने की भी बेहद शौकीन है। इन दिनों वह बोनी कपूर निर्मित फिल्म 'तेवर' में काम कर रही है।

 फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनाक्षी ने घुड़सवारी कर सबको हैरान कर दिया। बताया जाता है कि जब सोनाक्षी शूटिंग कर रही थी तभी उन्होंने आसपास कुछ घोड़ो को देखा और अकेले ही घुड़सवारी के लिए  निकल पड़ी। शूटिंग के दौरान मेला का सीन फिल्माया जाने वाला था और इसलिए वहां बहुत सारे घोड़े थे। शूटिंग शुरू होने में कुछ समय बाकी था इसलिए  सोनाक्षी ने लगभग 15 मिनट तक घुड़सवारी की। खबरों के अनुसार सोनाक्षी 10,12 वर्ष की उम्र से ही घुड़सवारी कर रही है।

 उल्लेखनीय है कि 'तेवर' में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अर्जुन कपूर,मनोज वाजपेयी और संजय कपूर की भी मुख्य भूमिकाएं है। यह फिल्म तेलगु फिल्म 'ओकाडु' की रीमेक है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर कबड्डी खिलाड़ी का किरदार निभा रहे है। यह फिल्म 05 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।


Friday, 23 May 2014

फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमा सकती है सोनाक्षी सिन्हा


 
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वह अभी अपना ध्यान अभिनय की ओर केन्द्रित करना चाहती है और भविष्य में फिल्मों का निर्माण कर सकती है।
        
 सोनाक्षी के पिता शत्रुध्न सिन्हा की शॉटगन मूवीज नाम से प्रोडक्शन हाउस है। वह सोनाक्षी इस बैनर तले फिल्म का निर्माण कर सकती है। सोनाक्षी ने कहा..मेरे पास शॉटगन मूवीज नाम से प्रोडक्शन हाउस है जिसे मेरे भाई मिल, जुलकर चला रहे हैं। वे अच्छी पटकथा पाने के लिए काम कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से मैं इसका हिस्सा रहूंगी।
        
 सोनाक्षी ने कहा, मैं जिसके बारे में बेहतर जानती हूं वह अभिनय है। इसलिए मुझे लगता है कि मैं जिसे अच्छे से जानती हूं उसी पर ध्यान देना चाहिए। शायद भविष्य में फिल्म बनाउंगी लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।
सोनाक्षी ने कहा कि फिलहाल उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा अभी मैं तेवर.लिंगा और एक्शन जैक्शन की शूटिंग कर रही हूं। मैं अपनी आने वाली फिल्म होली डे के प्रमोशन में भी व्यस्त हूं।