कभी दाढ़ी में तो कभी बुरके में और कभी मवाली लोगों से पंगा लेती, यह विद्या के नए रूप है। उनकी अगली फिल्म बॉबी जासूस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में विद्या एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं, जिसे डिटेक्टिव बनना है और वह इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है। 'बॉबी जासूस' में विद्या एक जासूस का किरदार निभा रहीं हैं जिसके लिए फिल्म में उन्होंने ऐसे कई गेटअप चेन्ज किए हैं। फिल्मी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। देखें विद्या के और अलग अंदाज। फिल्म में उनके 12 लुक दिखाई देंगे।
कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर काफी रोमांचक है जिसमें कॉमेडी और सेक्सीपन का तड़का लगा है। इससे पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा था कि 'बॉबी जासूस' एक महिला जासूसी फिल्म है, लेकिन यह सिर्फ जासूसी की फिल्म नहीं है, यह एक मानवीय कहानी है। मैं इंतजार कर रही हूं कि लोग 'बॉबी जासूस' को किस तरह लेंगे।" दीया मिर्जा द्वारा प्रोडूस और समर शेख द्वारा डायरेक्ट यह फिल्म 4 जुलाई को रिलीज हो रही है।
.सौ. पंजाब केसरी
No comments:
Post a Comment