Search This Blog

Thursday, 5 June 2014

मिलिए गोविंदा की इस हॉट भांजी



रागिनी खन्ना टीवी इंडस्ट्री के चर्चित नामों में से एक है। हाल ही में खबर आई है कि जीटीवी के कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ़ हंसीपुर' में इसकी होस्ट रागिनी खन्ना को शो से निकाला जा रहा है। दूसरी तरफ रागिनी कहना है कि प्रोडक्शन हाउस के साथ उनका करार सिर्फ 8 एपिसोड्स तक था और वे पहले ही दो एपिसोड्स ज्यादा कर चुकी हैं। खैर, सच्चाई रागिनी और प्रोडक्शन हाउस को छोड़कर भला कौन जान सकता है। 
लेकिन बता दें कि रागिनी खन्ना मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन गोविंदा की भांजी हैं। लेकिन रागिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वे लोगों को कभी नहीं कहती कि वे गोविंदा की भांजी हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में अपने दम पर पहचान बनाई है
रागिनी खन्ना टीवी इंडस्ट्री साल 2008 से अभिनय की दुनिया से जुडी हुई हैं । इस साल उन्होंने 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' के जरिए छोटे परदे पर एंट्री की थी। यह संयोग ही था कि पहले शो में उनके किरदार का नाम भी रागिनी ही था। 
स्टार प्लस के 'ससुराल गेंदा फूल' में उनकी नई पहचान दिलाई। इन सीरियल्स के अलावा वे इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज जैसे कई रियलटी शो होस्ट कर चुकी हैं। बता दें कि रियलटी शो 'दस का दम' में उन्होंने 10 लाख रुपए जीते थे और पूरी राशि चैरिटी में दान कर दी थी।
सौ. पंजाब केसरी

No comments:

Post a Comment