Search This Blog

Tuesday, 10 June 2014

जाने क्यों खुश है श्रद्धा कपूर ?





  मुंबई : बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और शक्ति कपूर की पुत्री श्रद्र्धा कपूर अच्छी फिल्मों के ऑफर मिलने से बेहद खुश है। फिल्म 'तीन पत्ती' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने पिछले वर्ष फिल्म 'आशिकी 2' से अपनी पहचान बनाई थी। इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर को अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गये है जिसे लेकर वह बेहद खुश और रोमांचित है।

हाल ही में श्रद्धा की आने वाली फिल्म एक विलेन का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है। फिल्म को आशिकी 2 फेम मोहित सूरी हीं निर्देशित कर रहे है। फिल्म में श्रद्धा के अपीयरेंस को लेकर उन्हें काफी तारीफ मिल रही है। 

श्रद्धा का मानना है कि अपनी शुरूआती फिल्म तीन पत्ती की असफलता के बादवह काफी निराश हो गई थीं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वह अपने सक्सेस के लिए लगातार कोशिश करती रहीं। तब जाकर आशिकी 2 हिट हुई। श्रद्धा को आशिकी 2 के बाद एबीसीडी के सीक्वल में काम करने का भी अवसर मिला   है।
 स्तोत्र: पंजाब केसरी

No comments:

Post a Comment