Search This Blog

Thursday, 5 June 2014

बिंदास और बबली गर्ल परिणीति की अनदेखी तस्वीरें...



  बई :बॉलीवुड की बिंदास और बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। परिणीति ने मैनचेस्‍टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्‍स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है। साल 2009 में  यशराज फिल्‍म्‍स से पब्लिक रिलेशन कन्‍सलटेंट के तौर पर जुड़ीं परिणीति ने बाद में इसी बैनर के साथ तीन फिल्‍में साइन करी।
बॉलीवुड  साल 2011 में फिल्‍म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से डेब्यू करने वाली परिणीति को  इसके लिए बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू का अवॉर्ड भी मिला था । इसके बाद परिणीति ने  'इशकजादे', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'हंसी तो फंसी' जैसी कई हिट फिल्मे की बॉलीवुड को दी। इतना ही नहीं फिल्‍मों के साथ ही परिणीति ने कई बड़े ब्रांड जैसे कुरकुरे, नीविया, माजा, स्पिन्‍ज, महिंद्रा स्‍कूटी, पैंटीन, वी चैट के विज्ञापन भी किए हैं ,जिसमें उनके अभिनय को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है।  
बता दें कि फिलहाल परिणीति अपनी आने  वाली फिल्म 'किल दिल' की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और अली जफ़र मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। साथ ही गोविन्द भी दिखाई  देंगे।

No comments:

Post a Comment