Search This Blog

Tuesday, 10 June 2014

शाहिद की इस फैन ने की दीवानगी की सारी हदें पार, पढ़कर हो जाएंगे रोंगटे खड़े


मुंबई: कई बार फैंस अपने सितारों को मिलने के लिए काफी अजीब हरकतें कर देतें हैं। कोलकाता की एक महिला टीचर का शाहिद कपूर के लिए पागलपन जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
शाहिद की यह फैन दूसरी क्लास के बच्चों को पढ़ाने वाली वाली टीचर है। यह टीचर तीन महीने पहले शाहिद से मिलने की चाह लिए घर से भाग निकली थी। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी शाहिद से मुलाकात नहीं हो पाई।
दूसरी तरफ टीचर के परिवार वाले परेशान थे। परिवार उन्हें किसी तरह से घर वापस अपने साथ ले गया। लेकिन इस महिला टीचर ने हार नहीं मानी। पिछले हफ्ते यह महिला फिर से मुंबई पहुंचीं और एक खंभे पर चढ़ गई।
शाहिद को जब इस बारे में अपनी टीम से पता चला तो उन्होंने इस महिला से मुलाकात की। यह महिला अपने फेवरेट स्टार से मिलकर फूली नहीं समाई और शाहिद को घर से भागकर मुंबई आने का पूरा किस्सा सुनाया।
शाहिद ने कहा, 'लोगों को इतना प्यार देखकर अच्छा लगता है। लेकिन जब लोग इस तरह की हरकतें कर जाते हैं तो डर भी लगता है। मैंने उस महिला से मुलाकात की और कहा कि उसे तुरंत अपने परिवार के पास वापस लौट जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment