मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर नाराज नहीं है बल्कि वह इसे एन्जॉय करते हुए कहती है,"मुझे इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं 10 महिने में 10 बार प्रेग्नेंट हू।"
एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने अफवाहों को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, "मेरे कुछ हैल्थ इश्यू थे जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता थी। मुझे कुछ समय के लिए आराम करने की जरूरत थी। इसलिए मैनें कुछ समय के लिए काम से ऑफ लिया क्योंकि फिल्में आगे से आगे रिलीज होने वाली थी।"
उन्होंने कहा ,"मेरे लिए मुश्किल निर्णय तब था जब सुजॉय घोष की फिल्म कहानी साइन की थी। मैं जानती थी वह मुझसे क्या कहने वाले है। मैं प्रेग्नेंट थी और मैनें कहा, ओके। यानी फिल्म में साथ काम करने को हां कर दी। घोष ने हंसते हुए कहा था, 10 महिनों में 10 बार। यह गांधारी से अधिक फास्ट था। यह मेरे लिए मुश्किल निर्णय था, हालांकि मैंने घोष के साथ फिल्म कहानी में काम किया।
"
स्तोत्र: पंजाब केसरी
स्तोत्र: पंजाब केसरी
No comments:
Post a Comment