Search This Blog

Saturday, 24 May 2014

घुड़सवारी की शौकीन है सोनाक्षी सिन्हा





बालीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा अभिनय के साथ ही घुड़सवारी करने की भी बेहद शौकीन है। इन दिनों वह बोनी कपूर निर्मित फिल्म 'तेवर' में काम कर रही है।

 फिल्म की शूटिंग के दौरान सोनाक्षी ने घुड़सवारी कर सबको हैरान कर दिया। बताया जाता है कि जब सोनाक्षी शूटिंग कर रही थी तभी उन्होंने आसपास कुछ घोड़ो को देखा और अकेले ही घुड़सवारी के लिए  निकल पड़ी। शूटिंग के दौरान मेला का सीन फिल्माया जाने वाला था और इसलिए वहां बहुत सारे घोड़े थे। शूटिंग शुरू होने में कुछ समय बाकी था इसलिए  सोनाक्षी ने लगभग 15 मिनट तक घुड़सवारी की। खबरों के अनुसार सोनाक्षी 10,12 वर्ष की उम्र से ही घुड़सवारी कर रही है।

 उल्लेखनीय है कि 'तेवर' में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अर्जुन कपूर,मनोज वाजपेयी और संजय कपूर की भी मुख्य भूमिकाएं है। यह फिल्म तेलगु फिल्म 'ओकाडु' की रीमेक है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर कबड्डी खिलाड़ी का किरदार निभा रहे है। यह फिल्म 05 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है।


No comments:

Post a Comment