Search This Blog

Tuesday, 24 June 2014

Mardaani trailer: Rani Mukerji is a realistic Dabangg – watch video!

 
The trailer of Rani’s much-awaited Mardaani is finally out
Rani Mukerji is back… and how! The trailer of Rani’s Mardaani has released and this actor has given a stellar performance, we must say. The trailer begins by stating the harsh reality that India is the world’s hub for child sex trafficking and later revealing the shocking number of children who are forced into it. Rani Mukerji makes a dashing entry as Shivani Shivaji Roy, senior inspector, crime branch, Mumbai. She has a great screen presence and her husky voice adds to her bold and fearless cop image in the Mardaani trailer. Rani’s dialogue delivery conveys the dialogues in a way stronger manner than they actually are. The trailer is hard-hitting and it will surely send a chill down your spine, especially when you hear one of the young girls shrieking loud.
Rani Mukerji as the fierce cop looks way more realistic and convincing than any other actor who has played a cop onscreen. Be it Salman Khan or Aamir Khan, they had the aura of a star around themselves even while playing a police officer. However, Rani has gone de-glam for the role and is seen in a more realistic avatar rather than a larger than life one. So we can’t help but add that Rani Mukerji is a realistic dabangg.
We loved the trailer of Rani Mukerji’s Mardaani and are now eagerly awaiting the film’s release. Watch the trailer and tell us what you think, BollywoodLifers.

FOR TRAILER CLICK HERE


Friday, 13 June 2014

विद्या बोली 10 महिनों में होती हूं 10 बार प्रेग्नेंट




मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर नाराज नहीं है बल्कि वह इसे एन्जॉय करते हुए कहती है,"मुझे इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं 10 महिने में 10 बार प्रेग्नेंट हू।"
एक इंटरव्यू के दौरान विद्या ने अफवाहों को लेकर मजाकिया अंदाज में कहा, "मेरे कुछ हैल्थ इश्यू थे जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता थी। मुझे कुछ समय के लिए आराम करने की जरूरत थी। इसलिए मैनें कुछ समय के लिए काम से ऑफ लिया क्योंकि फिल्में आगे से आगे रिलीज होने वाली थी।"
उन्होंने कहा ,"मेरे लिए मुश्किल निर्णय तब था जब सुजॉय घोष की फिल्म कहानी साइन की थी। मैं जानती थी वह मुझसे क्या कहने वाले है। मैं प्रेग्नेंट थी और मैनें कहा, ओके। यानी फिल्म में साथ काम करने को हां कर दी। घोष ने हंसते हुए कहा था, 10 महिनों में 10 बार। यह गांधारी से अधिक फास्ट था। यह मेरे लिए मुश्किल निर्णय था, हालांकि मैंने घोष के साथ फिल्म कहानी में काम किया। "
स्तोत्र: पंजाब केसरी





Tuesday, 10 June 2014

शाहिद की इस फैन ने की दीवानगी की सारी हदें पार, पढ़कर हो जाएंगे रोंगटे खड़े


मुंबई: कई बार फैंस अपने सितारों को मिलने के लिए काफी अजीब हरकतें कर देतें हैं। कोलकाता की एक महिला टीचर का शाहिद कपूर के लिए पागलपन जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
शाहिद की यह फैन दूसरी क्लास के बच्चों को पढ़ाने वाली वाली टीचर है। यह टीचर तीन महीने पहले शाहिद से मिलने की चाह लिए घर से भाग निकली थी। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी शाहिद से मुलाकात नहीं हो पाई।
दूसरी तरफ टीचर के परिवार वाले परेशान थे। परिवार उन्हें किसी तरह से घर वापस अपने साथ ले गया। लेकिन इस महिला टीचर ने हार नहीं मानी। पिछले हफ्ते यह महिला फिर से मुंबई पहुंचीं और एक खंभे पर चढ़ गई।
शाहिद को जब इस बारे में अपनी टीम से पता चला तो उन्होंने इस महिला से मुलाकात की। यह महिला अपने फेवरेट स्टार से मिलकर फूली नहीं समाई और शाहिद को घर से भागकर मुंबई आने का पूरा किस्सा सुनाया।
शाहिद ने कहा, 'लोगों को इतना प्यार देखकर अच्छा लगता है। लेकिन जब लोग इस तरह की हरकतें कर जाते हैं तो डर भी लगता है। मैंने उस महिला से मुलाकात की और कहा कि उसे तुरंत अपने परिवार के पास वापस लौट जाना चाहिए।

जाने क्यों खुश है श्रद्धा कपूर ?





  मुंबई : बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री और शक्ति कपूर की पुत्री श्रद्र्धा कपूर अच्छी फिल्मों के ऑफर मिलने से बेहद खुश है। फिल्म 'तीन पत्ती' से अपने करियर की शुरूआत करने वाली श्रद्धा कपूर ने पिछले वर्ष फिल्म 'आशिकी 2' से अपनी पहचान बनाई थी। इस फिल्म के बाद श्रद्धा कपूर को अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गये है जिसे लेकर वह बेहद खुश और रोमांचित है।

हाल ही में श्रद्धा की आने वाली फिल्म एक विलेन का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है। फिल्म को आशिकी 2 फेम मोहित सूरी हीं निर्देशित कर रहे है। फिल्म में श्रद्धा के अपीयरेंस को लेकर उन्हें काफी तारीफ मिल रही है। 

श्रद्धा का मानना है कि अपनी शुरूआती फिल्म तीन पत्ती की असफलता के बादवह काफी निराश हो गई थीं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वह अपने सक्सेस के लिए लगातार कोशिश करती रहीं। तब जाकर आशिकी 2 हिट हुई। श्रद्धा को आशिकी 2 के बाद एबीसीडी के सीक्वल में काम करने का भी अवसर मिला   है।
 स्तोत्र: पंजाब केसरी

Monday, 9 June 2014

क्या आपने देखी है बोल्ड श्रुति हासन की ये तस्वीरें



   मुंबई: क्रिकेटर सुरेश रैना के साथ श्रुति हासन के अफेयर के चर्चे भी खूब हो रहे हैं। आईपीएल में उन्‍हें चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए लकी माना जाने लगा था।
आज हम आपको श्रुति की कुछ दिलचस्प बतें बताने जा रहे हैं।  अभिनेत्री श्रुति एक सिंगर और म्‍यूजिक कंपोजर हैं। श्रुति ने अपना पहला गाना छह साल की उम्र में गाया था। ये गाना उन्‍होंने अपने पिता की फिल्‍म थेवर मगन में गाया था। यही नहीं, उन्‍होंने फिल्‍म चाची 420 में अपने पिता के साथ गाना भी गाया है।
स्‍कूल में श्रुति ने अपना नाम बदल लिया था, उन्‍हें स्‍कूल में पूजा राम चंद्रन के नाम से बुलाया जाता था। श्रुति नहीं चाहती थीं कि उनके दोस्‍त ये जाने कि वह कमल हासन की बेटी हैं। 
श्रुति को एल्‍डो और गेस से शॉपिंग करना बेहद पसंद है। मेकअप के लिए उनके फेवरेट ब्रांड मैक और बेनिफिट हैं। इसके साथ ही श्रुति जूते-चप्‍पलों की दीवानी हैं। श्रुति के पास 100 जोड़े फुटवियर का कलेक्‍शन हैं और वो कहती हैं कि जब और पैसे कमाएंगी तो ये कलेक्‍शन और बढ़ेगा।
 


स्तोत्र:पंजाबकेसरी 

Thursday, 5 June 2014

बिंदास और बबली गर्ल परिणीति की अनदेखी तस्वीरें...



  बई :बॉलीवुड की बिंदास और बबली गर्ल परिणीति चोपड़ा ने इंडस्ट्री में बहुत कम समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। परिणीति ने मैनचेस्‍टर बिजनेस स्‍कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्‍स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है। साल 2009 में  यशराज फिल्‍म्‍स से पब्लिक रिलेशन कन्‍सलटेंट के तौर पर जुड़ीं परिणीति ने बाद में इसी बैनर के साथ तीन फिल्‍में साइन करी।
बॉलीवुड  साल 2011 में फिल्‍म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से डेब्यू करने वाली परिणीति को  इसके लिए बेस्‍ट फीमेल डेब्‍यू का अवॉर्ड भी मिला था । इसके बाद परिणीति ने  'इशकजादे', 'शुद्ध देसी रोमांस' और 'हंसी तो फंसी' जैसी कई हिट फिल्मे की बॉलीवुड को दी। इतना ही नहीं फिल्‍मों के साथ ही परिणीति ने कई बड़े ब्रांड जैसे कुरकुरे, नीविया, माजा, स्पिन्‍ज, महिंद्रा स्‍कूटी, पैंटीन, वी चैट के विज्ञापन भी किए हैं ,जिसमें उनके अभिनय को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है।  
बता दें कि फिलहाल परिणीति अपनी आने  वाली फिल्म 'किल दिल' की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और अली जफ़र मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। साथ ही गोविन्द भी दिखाई  देंगे।